Ad Code

Responsive Advertisement

synthesis of sentences in hindi,sentences in hindi with example, synthesis of sentences in hindi with example pdf,how many types of Synthesis

Synthesis क्या है? , Basic Full Concepts of Synthesis


आज के इस पोस्ट में हम लोग synthesis के Basic Concepts से लेकर Advance Concepts के बारे में पूरी जानकारी लेने वाले हैं। synthesis के बारे ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप सभी Blessing Study 4.0 ( YouTube channel ) से जुड़ सकतें हैं।


Synthesis से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण बिन्दु :

  • Synthesis का अर्थ
  • Synthesis की परिभाषा
  • Synthesis के प्रकार
  • Synthesis बनाने का नियम
  • Simple Sentence बनाने का नियम
  • Compound Sentence बनाने का नियम
  • Complex Sentence बनाने का नियम



   ✳️SYNTHESIS ✳️

Synthesis शब्द Greek भाषा के suntithenai or sunthesis शब्द से बना है जिसका अर्थ 'साथ रखना' या 'एक साथ लाना' होता है।

‘‘Synthesis is the combination of components or elements to form a connected whole’’

English Grammar में दो या दो से अधिक वाक्यों को जोड़कर या साथ लाकर एक नया वाक्य बनाने की प्रक्रिया को synthesis कहते हैं।

बनावट के आधार पर Synthesis तीन प्रकार की होती है

Simple Sentence

 (साधारण वाक्य)

Compound Sentence

  (संयुक्त वाक्य)

Complex Sentence

  (मिश्रित वाक्य)

इन सबके बारे पढ़ने से पहले हम कुछ महत्वपूर्ण Topic जानकारी लेंगे, क्योंकि इसके बिना Synthesis के बारे में आप कुछ नहीं जान पायेंगे।


Finite Verb

किसी वाक्य में दी गई ऐसी Verb जिसकी Form उस वाक्य का Tense बदलने पर,कर्ता के Person या Number बदलने पर बदल जाये उसे Finite Verb कहते हैं।

Non-Finite Verb

किसी वाक्य में दी गई ऐसी verb जिस पर वाक्य के Tense बदलने का, कर्ता के person or number बदलने का कोई प्रभाव नहीं होता है उसे Non-Finite Verb कहते हैं।

उदाहरण-

1. He goes to buy a pen.

2. He went to buy a pen.

3. He has gone to buy a pen.

4. I go to buy a pen.

5. They go to buy a pen.

यहां पर go एक Finite Verb है जो Tense, कर्ता के Number, Person के बदलने पर बदल रही है। जबकि buy एक Non-Finite Verb है क्योंकि यह Tense, कर्ता के Person,Number के बदलने से नहीं बदल रही है।


Finite Verb को वाक्य में प्रयोग के आधार पर निम्नलिखित 3 प्रकार से Non-Finite Verb में बदला जा सकते हैं।

  • As a Participle
  • As an Infinitive
  • As a Gerund


As a Participle

जब कोई Non-Finite Verb किसी वाक्य में Verb के साथ-साथ Adjective का कार्य करती है तो वह क्रिया का Participle रूप होता है। Verb होते हुए Adjective का कार्य करने की इसकी प्रकृति के कारण इसे verbal adjective कहते हैं।

There are three types of Participle.

  • Present participle

  • Past participle

  • Perfect participle


1. Present participle

Present Participle क्रिया के  First Form में ing जोड़ने से बनता है।

इसका प्रयोग attributively (Subject से पहले) एवं Presicatively (object के बाद) दोनों प्रकार से किया जा सकता है।

० Subject से पहले,

(i) Seeing a tiger, she ran away.

(ii) Barking dogs seldom bite.


० Object के बाद,

(i) I saw a tiger sitting in the sun.

(ii) he found her singing.


2. Past participle

क्रिया की Third Form को ही Past Participle के रुप में प्रयोग किया जाता है।

० Noun या Pronoun के पहले

(i) I have a broken toy.

(ii) She bought a used car.


० Object के बाद,

(i) I met a boy worried about his exams.

(ii) she offered me a cup filled with milk and dry fruit.


3. Perfect participle

क्रिया की Third Form से पहले Having का प्रयोग करके क्रिया को Perfect Participle में बदल दिया जाता है। Passive Voice होने पर वाक्य में Having के बाद Been का प्रयोग करते हैं।

० Active Voice के रुप में,

(i) having reached the Agra, we visited the Taj.

(ii) having bought some books, we returned home.


० Passive Voice के रूप में,

(i) having been caught by the police,he began to weep.

(ii) having been killed by his enemy,he become a ghost.


As a Infinitive

क्रिया के First Form से पहले To जोड़ने से Infinitive बनता है। यह Noun या Pronoun का कार्य करता है। इसलिए इसका प्रयोग Subject से पहले, Object के बाद दोनों प्रकार से किया जा सकते हैं।


Note : इसे complement  के रूप में भी प्रयोग में किया जाता है।

० Subject के रुप में,

(i) To smoke is injurious.

(ii) To work is profitable.


० Object के रुप में,

(i) I like to play cricket.

(ii) he wants to meet you.



As a Gerund

क्रिया की First Form में ing जोड़ने से Gerund बनता है। यह Noun का कार्य करता है। Verb होते हुए भी Noun का कार्य करने की इसकी प्रकृति के कारण इसे Verbal Noun भी कहते हैं।


इसका प्रयोग-

० Subject के रुप में

(i) smoking is injurious.

(ii) working is profitable.


० Object के रुप में

(i) I like playing.

(ii) he enjoyed dancing.

 

० Object to Preposition

(i) he is fond of reading.

(ii) he insisted on dancing.


✳️CLAUSE✳️

किसी वाक्य का वह भाग जिसमें कम से कम एक कर्ता तथा कम से कम एक Finite Verb दी गई हो उसे Clause कहते हैं।

Clause तीन प्रकार के होते हैं-

  • Principal clause
  • Co-ordinating clause
  • Sub ordinate clause


1. Principal clause

किसी वाक्य का वह भाग जो स्वयं में पूर्ण अर्थ देता हो अर्थात अपने औरत को पूरा करने के लिए वाक्य की किसी अन्य Clause पर आश्रित नहीं होता है, principal clause कहलाता है।

जैसे-

० I eat a mango.

० She goes to Agra.

2. Co-ordinating clause

यह एक प्रकार की principal clause ही होता है। अर्थात वह clause जो co-ordinating conjunction से जुड़ा हो co-ordinating Claus कहलाता है।

जैसे-

अरविंद आया और मीरा चली गई

० अरविंद आया (principal clause)

० और मीरा चली गई (co-ordinating clause)

० और (co-ordinating conjunction)


3. Sub-ordinate clause

किसी वाक्य में दी गई वह clause जो स्वयं में अर्थ पूर्ण ना हो तथा अपने अर्थ को principal clause पर आश्रित रहती हो उसे sub-ordinate clause कहते हैं।

जैसे-

संगीता के सोने से पहले अरविंद चला गया था।

० संगीता के सोने से पहले (sub-ordinate clause)

० अरविंद चला गया था (principal clause)

० पहले (sub-ordinate conjunction)


1.Simple sentence

ऐसा वाक्य जिसमे केवल एक finite verb पाई जाए उसे simple sentence कहते हैं।

Note: ऐसे वाक्य में finite verb की संख्या किसी भी दशा में एक से अधिक नहीं होगी जबकि non finite verb की संख्या एक,एक भी नहीं या एक से अधिक हो सकती हैं।

उदाहरण-

० She begins to weep.

० She began to weep.


2.Compound sentence

ऐसे वाक्य जिनमें कम से कम दो finite verb अर्थात कम से कम दो claus (एक principal clause तथा एक co-ordinating clause) दी गई हो उन वाक्यों को compound sentence कहा जाता है।

Note: ऐसे वाक्य में principal clause की संख्या सदैव एक होगी, जबकि co-ordinating clause की संख्या एक से अधिक भी हो सकती है।

उदाहरण

० Rahul come and Divya went.

० Rahul come and Divya went but Nancy did not go.

० Rahul come and Divya went but Nancy did not go so her father become angry.

उपयुक्त उदाहरणों में and,but और so एक coordinating clause है।

3. Complex sentence

ऐसे वाक्य जिनमें कम से कम दो finite verb अर्थात कम से कम दो clause( एक principal clause तथा एक sub-ordinate clause) दी गई है उन वाक्यों को complex sentence कहते हैं।

उदाहरण

० Saksham had gone before Shaswat com.

इस उदाहरण में before एक sub-ordinate clause है।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement