कंप्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान | Basic Knowledge Of Computer in hindi
आज की इस डिजिटल समय में हममें से सभी लोग कंप्यूटर को कहीं ना कहीं तो जरूर देखे होंगे और आपके अंदर भी कम्प्यूटर के बारे में यह जानने की जिज्ञासा जरूर जागृत हुई होगी कि कंप्यूटर कैसे काम करता है?, Computer ka full form in hindi, कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं?
कंप्यूटर से संबंधित संपूर्ण जानकारिओ को आप तक पहुंचाने के लिए ही हम लोगों ने Computer Full Course Pdf in Hindi प्रारंभ किया है। जिसके तहत आप कंप्यूटर के Basic से लेकर Advance तक फ्री में जानकारियां ले सकते हैं। Basic Knowledge Of Computer in hindi.
अगर आप कंप्यूटर के बारे में अच्छी जानकारी चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कंप्यूटर की Basic Knowledge होना काफी जरूरी है, तो चलिए जानते हैं कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान क्या है?
CCC ( course on computer concept ) full course in hindi
कंप्यूटर का परिचय
(Introduction Of Computer in hindi)
परिचय introduction:-
कंप्यूटर शब्द की जो उत्पत्ति है वह लैटिन भाषा के कम्प्यूटेयर ( Computare) नामक शब्द से उत्पन्न हुई है, जिसका अर्थ है गणना करना। अन्य शब्दों में देखें तो कंप्यूटर एक मशीन है और यह एक ऐसा मशीन है जो गणनाएं करने में हमारी सहायता करती है इसलिए इसे संगणक के नाम से भी जाना जाता है।
कंप्यूटर क्या है? What is computer_
computer एक विद्युत से चलने वाला यंत्र (Device) है। जिसमें किसी भी डाटा को प्राप्त, प्रोसेस संग्रहित अथवा प्रदर्शित करने की क्षमता होती है।
कंप्यूटर हार्डवेयर( Hardware) और सॉफ्टवेयर ( Software) का एक ऐसा समायोजन है जो डाटा को सूचना में परिवर्तित करता है।
""अभी-अभी आपने ऊपर में पढ़ा की कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का एक समायोजन है तो चलिए जानते हैं कि हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या होता है?
आइए जानते हैं What is Software and Hardware in Hindi
हार्डवेयर (hardware) :- हार्डवेयर वे होते हैं जिन्हें हम अपनी आंखों से देख सकते हैं अपनी ज्ञान इंद्रियों द्वारा महसूस कर सकते हैं और अपने हाथों से छू सकते हैं उन्हें हार्डवेयर कहते हैं।
जैसे- कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर आदि।
सॉफ्टवेयर (Software) :- सॉफ्टवेयर वे होते हैं जिन्हें देख तो सकते हैं परंतु अपने हाथों से छू नहीं सकते उन्हें सॉफ्टवेयर कहते हैं।
जैसे - Ms word , paint, Photoshop, आदि।
कंप्यूटर के मुख्य अलग-अलग भाग-
(Part of computer)
वैसे तो कंप्यूटर के मुख्य भाग चार होते हैं जिससे कि हमारा एक कंप्यूटर प्रॉपर रूप से काम करना प्रारंभ कर देता है, वह कौन कौन से भाग होते हैं आइए जानते हैं।
1. मॉनिटर( Monitor)
2. कीबोर्ड( keyboard )
3. माउस ( Mouse )
4. सी पी यू (CPU )
इन चारों में से सबसे महत्वपूर्ण भाग सीपीयू को माना जाता है।
ऐसा क्यों?
: अगर देखा जाए तो इन चारों के बिना एक कंप्यूटर का निर्माण नामुमकिन है लेकिन इनमें से सीपीयू को इसलिए महत्वपूर्ण कहा गया है क्योंकि सीपीयू से ही जो बाकी बचे भाग हैं वह जुड़े होते हैं।
इसलिए सीपीयू को हम कंप्यूटर की माता Mother के नाम से भी जानते हैं।
दोस्तों, मुझे आशा है कि कंप्यूटर से संबंधित यह हमारी पहली पोस्ट है आप सभी को बेहद ही पसंद आई होगी। इसकी सभी पोस्ट को हम आप तक पहुंचाने वाले हैं।