Hindi mein later kaise likha jata hai
हेलो दोस्तों, क्या आप भी उन्ही लोगों की तरह है जो पत्र लिखना जानते हैं,लेकिन अच्छी तरह से नहीं लिख पाते या फिर उन लोगों की तरह है जो पत्र लिखना ही नहीं जानते।
इन लोगों में से कोई भी आप हो, तो चिंता करने की बात नहीं है आज के इस आर्टिकल्स के अंतर्गत मैं आपको बताऊंगा कि पत्र कैसे लिखा जाता है और बिल्कुल सरल भाषा में, पत्र को लिखते समय कुछ बातों पर ध्यान देना बहुत ही जरूरी होता है जो कि निम्नलिखित दिए गए हैं ।
० पत्र-लेखन ०
General information
आधुनिक युग में letter writing ( पत्र-लेखन ) का बड़ा महत्व है। अच्छे पत्र में निम्नलिखित बातें होनी चाहिए-
- पत्र की भाषा शुद्ध और सरल हो।
- पत्र में अनावश्यक बातें नहीं होनी चाहिए।
- पत्र में तारतम्य होना चाहिए; अर्थात जो बातें पहले आनी चाहिए वह पहले आए और जो बातें या घटना बाद में हो , वह बाद में आने चाहिए।
- पत्र का आरंभ और अंत पत्र के अनुरूप होना चाहिए।
- पत्र में काट-पीट नहीं होना चाहिए। विराम चिन्ह का उचित प्रयोग होना चाहिए। अच्छे कागज पर साफ-साफ लिखा हुआ पत्र अधिक प्रभावपूर्ण होता है।
इन पांच बातों को ध्यान में रखकर ही पत्र को लिखना चाहिए ,जिससे कि सामने वाला कोई भी व्यक्ति पढ़ें, उसके दिल में यह महसूस हो कि यह पत्र पढ़ने योग्य है।
प्रार्थना-पत्र
( Application for school )
Q.1. अपनी बीमारी की स्थिति में अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को 10 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना-पत्र लिखो।
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
आर.एस. इंटर कॉलेज,
लखनऊ ।
आदरणीय महोदय,
मैं निवेदन करता हूं कि मैं दस दिन से मलेरिया बुखार से पीड़ित हूं। मेरी दशा अच्छी नहीं है। मैं बहुत कमजोर हो गया हूं। इसलिए मैं दस दिन और कॉलेज में उपस्थित होने में असमर्थ हुं।
इसलिए मैं आपसे आज से दस दिन की छुट्टी देने के लिए निवेदन करता हूं।
मैं आपका अति आभारी रहूंगा।
दिनांक............ आपका आज्ञाकारी शिष्य
रजनीकांत
कक्षा-दशम ्
Q.2. माताजी के बीमार होने पर प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र लिखो।
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
बी.डी. इंटर कॉलेज,
नई दिल्ली ।
महोदय,
मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरी माता जी गंभीर रूप से बीमार है। पिताजी की शहर के बाहर होने की वजह से घर में उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है।
इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप मुझे आज से चार दिन की छुट्टी देने की कृपा करें।
दिनांक.......... आपका आज्ञाकारी शिष्य
रजनीकांत
व्यक्तिगत पत्र
(Personal letter)
Q.1. अपने स्वास्थ्य और कक्षा कार्य के बारे में माता को पत्र।
गांधीनगर,
कानपु,
आदरणीय माता जी,
कल मुझे आपका स्नेह भरा पत्र प्राप्त हुआ। मुझे यह पढ़कर बहुत अधिक प्रसन्नता हुई । मैं अभी यहां ठीक हूं, वैसे मैं पिछले हफ्ते बुखार से पीड़ित था। चिंता करने की कोई बात नहीं है। मैंने डॉक्टरों की सलाह के अनुसार कार्य करना शुरू कर दिया है। उसने मुझे कम से कम एक हफ्ते का आराम करने की सलाह दी। मैं ऐसा नहीं कर सका। कारण यह है कि मैं अपनी कक्षा में पिछड़ गया हूं। मुझे अपने स्कूल का रुका हुआ अब कार्य पूरा करना है। लेकिन मैं अपने कमजोर स्वास्थ्य से पूर्वत: अवगत हूं। चाहे जो हो, मुझे कोर्स पूरा करना पड़ेगा।
मैं आशा करता हूं कि आप क्रोधित नहीं होंगी।
अच्छी शुभकामनाओं के साथ और पिताजी के आशीर्वाद से कुछ भी बुरा नहीं घट सकता।
एक बार फिर अपना वचन देता हूं कि मैं अपने योग्य माता पिता का पुत्र होने व स्त्रोतम कार्य करूं।
दिनांक......... आपका अपना बेटा
मोहन रंजन
Q.2. खाद आपूर्ति अधिकारी को चीनी के परमिट बनाने हेतु प्रार्थना पत्र लिखें।
सेवा में,
जिला आपूर्ति खाद्य अधिकारी,
गांधीनगर,
आगरा ।
विषय : चीनी के परमिट बनाने हेतु प्रार्थना-पत्र ।
मान्यवर महोदय,
सादर निवेदन है कि मेरी बहन का विवाह 26 जुलाई 2013 को होना तय पाया गया है। विवाह मेरे निवास स्थान पर संपन्न होगा। इस अवसर के लिए मुझे एक क्विंटल चीनी की आवश्यकता पड़ेगी।
निवेदन है कि एक क्विंटल चीनी की परमिट ईश्यु करने की कृपा करें।
शादी का निमंत्रण पत्र तथ्य की विश्वसनीयता हेतु संलग्न है। आपकी इस महती कृपा के लिए हृदय से आभारी रहूंगा।
दिनांक....... भवादिया
सुरेश प्रसाद
Commercial correspondence
व्यवसायिक पत्रों की कोई देश सीमा नहीं होती। इसको भौगोलिक सीमा में बात कर नहीं रखा जा सकता। संसार की एक कोने से दूसरे कोने तक व्यवसायिक पत्रों का आदान-प्रदान होता है। व्यवसायिक पत्र ऐसे सामान्य पत्र होते हैं जिनमें धन कमाने का उद्देश्य मुख्य रूप से आधारभूत होता है।
Q.1. बुनाई की उन मंगाने का आदेश।
मैसर्स नानक वूल प्रोडक्ट्स,
नानक दास लेन
लुधियाना ।
आदरणीय,
कृपया निर्यात हेतु सबसे उम्दा भड़कीले का नमूना भेजें। कम से कम दर और शर्तें भी लिखें।
सधन्यवाद ! आपका
सिप्लेक्स
2 टिप्पणियाँ
Thank you
जवाब देंहटाएंIf u want to sell your blog please contact
जवाब देंहटाएं8955714398