दोस्तों आज हम एक ऐसे विषय पर चर्चा करने वाले हैं जिसे कुछ विद्यार्थी कठिन समझते हैं लेकिन वास्तव में वह कठिन नहीं होता है। Direct speech and Indirect Speech ( narration ) in hindi.हम आपको narration,Rules और Examples के साथ बताएंगे। जिससे आपको Direct and Indirect Speech ( narration ) in hindi को आप आसानी से समझ सके।
Direct and Indirect Speech in hindi
Meanings of narration ( कथन का अर्थ )
तो सबसे पहले हम आपको बता दें कि narration meaning in hindi-Narration का शाब्दिक अर्थ होता है- "कथन"। जिसकी उत्पत्ति अंग्रेजी शब्द narrate से हुई है,narrate का शाब्दिक अर्थ होता है- "कहना"
हम किसी के द्वारा व्यक्त की गई कथन को अर्थात कही गई बात को दो प्रकार से व्यक्त कर सकते हैं।
- बोलने वाले व्यक्ति के शब्दों को बिल्कुल वैसे ही प्रस्तुत करके जैसे कि उसके द्वारा कहा गया है। इस प्रकार के कथन को 'प्रत्यक्ष कथन' ( direct speech ) कहां जाता है।
- बोलने वाले व्यक्ति के शब्दों को उसी तरह न बोलकर अर्थात उस कथन को अपने शब्दों में प्रस्तुत करके। इस प्रकार की कथन को 'अप्रत्यक्ष कथन' ( indirect speech ) कहा जाता है।
Direct speech/Direct narration ( प्रत्यक्ष कथन ) क्या है।
जब किसी व्यक्ति द्वारा कही गई बात को अन्य व्यक्ति द्वारा बिल्कुल वैसे ही प्रस्तुत किया जाता है जैसे उसके द्वारा कही गई है, तो इस प्रकार कहने के ढंग को direct speech कहां जाता है। Direct speech में बेटी द्वारा कही गई बात को inverted commas ( " " ) के अंदर तथा पहला अक्षर capital letters से लिखा जाता है
Ex.
- Ram said, " I am unwell."
- Ram sad, "I am going to school."
- He said, " I have completed the work."
Parts of direct speech ( प्रत्यक्ष कथन के भाग )
Direct speech in hindi- direct speech के दो भाग होते हैं।
1. Reporting Clause वाक्य में inverted commas ( " " ) से पहले का भाग reporting clause कहलाता है, जिसमें subject, verb तथा object होते हैं। वाक्य में प्रयुक्त subject को speaker or reporter ( बोलने वाला ) verb को reporting verb तथा object को listener ( सुनने वाला ) कहां जाता है।
2. Reported clause वाक्य में inverted commas ( " " ) के अंदर का भाग reported clause कहलाता है, जिसमें speaker द्वारा कहा गया कथा ( statement ) होता है।
Ex. Rahul said to his friend, " I eat an apple."
ऊपर दिए गए वाक्य ( sentence ) में Rahul - speaker or reporter( कहने वाला ) , said - reporting verb, his friend - listener( सुनने वाला ) एवं "I eat an apple" reported clause है।
Indirect speech/indirect narration (अप्रत्यक्ष कथन) क्या है।
जब किसी व्यक्ति द्वारा कही गई बात को कोई अन्य व्यक्ति उसी तरह ना बोल कर अपने शब्दों में प्रस्तुत करता है, तू इस प्रकार कहने के ढंग को indirect speech ( अप्रत्यक्ष कथन ) कहां जाता है। Indirect speech में inverted commas का प्रयोग नहीं किया जाता है परंतु reported clause से पहले conjunction का प्रयोग किया जाता है।
Ex.
- Rahul said to his friend, " I eat an apple." ( Direct )
- Rahul told his friend that he ate an apple. ( Indirect )
उपर्युक्त sentence में inverted commas ( " " ) हटाकर conjunction 'that' का प्रयोग किया गया है।
Direct speech से indirect speech में परिवर्तन के नियम
Direct speech से indirect speech बनाते समय निम्नलिखित परिवर्तन किए जाते हैं।
Assertive sentence के लिए
Reporting clause के verb मैं होने वाले परिवर्तन
Rule 1. यदि reporting verb केवल say, says, said, will say एवं shall say है,तब indirect speech में परिवर्तन करते समय reporting verb मैं कोई परिवर्तन नहीं होता है।
जैसे- Rahul said, " I eat an apple."
Rahul said that he ate an apple.
Rule 2 यदि reporting verb, say to, says to, said to, will say to, एवं shall say to है,तब indirect speech बनाते समय reporting verb को क्रमशः tell, tells, told, will tell एवं shall tell में परिवर्तित कर दिया जाता है।
जैसे- Ram said to me, " I am going to school." ( Direct )
Ram told me that he was going to school. ( Indirect )
उपर्युक्त वाक्य से स्पष्ट है की said to को told में किया गया है।
Note : assertive sentence को indirect बनाते समय conjunction 'that' का प्रयोग किया जाता है।
Reported clause के Pronoun में होने वाले परिवर्तन
Pronoun में निम्नलिखित प्रकार से परिवर्तन किए जाते हैं
Reported clause के pronoun ( subjective case/objective case) में परिवर्तन reporting clause ( subject) एवं listener ( object ) के अनुसार होते हैं।
Rule 1 Reported clause के First person के pronoun सदैव speaker ( subject ) के person,gender और number के अनुसार बदलते हैं।
जैसे- (i) Veenu said, " I read a book." (Direct)
Veenu said that he read a book.(Indirect)
(ii) kamla said to me, " I am plocking flowers." ( Direct )
Kamla told me that she was plocking flowers.( Indirect)
उपर्युक्त वाक्य (i) से स्पष्ट है कि reported clause के 'I' को Veenu के अनुसार he में बदला गया है तथा वाक्य (ii) में 'I' को Kamala के अनुसार She में बदला गया है।
Rule 2 Reported clause के second person के pronoun सदैव listener (object). के person, gender और number के अनुसार बदलते हैं।
जैसे- (i) she said to me, "You are my cousin." ( Direct)
She told me that I was her cousin. (Indirect)
(ii) Ram said to Shyam, " You are a good player." ( Direct )
Ram told shyam that he was a good player. (Indirect)
Rule 3 Reported clause के third person के pronouns में कोई change नहीं होता।
जैसे- (i) I said to him, " She had gone to school."(direct)
I told him that she had gone to school. ( Indirect )
(ii) The teacher said, " Rahul comes late." (Direct)
The teacher said that Rahul came late.(indirect)
Note: Reporting clause में object (listener) न होने पर third person के pronoun को ही object मान लिया जाता है तथा reported clause में उसी के अनुसार परिवर्तन किए जाते हैं।
जैसे- The mother said, " you will be beaten." ( Direct)
The mother said that he/she/they would be beaten. (Indirect)
Thanks
ردحذفThanks sir
ردحذفإرسال تعليق